देहरादून। सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने नगर निगम में क्षेत्र की समस्याओं विशेष कर डेंगू की रोकथाम में नगर निगम की नाकामी एवं लापरवाहियों के लेकर धरना प्रदर्शन किया। सरस्वती विहार विकास समिति के सचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि सरस्वती विहार देहरादून की सबसे बड़ी कॉलोनी है जिसमें 12 से 15 हजार लोग रहते हैं यहां पर जुलाई माह से डेंगू से लोग पीड़ित है और अब स्थिति भयावह हो चुकी है यहां पर सात लोगों की डेंगू से मृत्यु हो चुकी है। श्री भंडारी ने कहा कि हमने नगर आयुक्त और महापौर के सामने ज्ञापन के माध्यम से तीन मुख्य मांगे रखी जिसमें सरस्वती विहार के सभी ब्लॉकों में लगातार एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाकर बड़ी गाड़ी के साथ साथ छोटी मशीनों द्वारा फॉकिंग किया जाए। सरस्वती विहार के सभी ब्लॉकों में जहां पर पानी रुका है या काई जमी हो वहां पर ब्लीचिंग पाउडर डाला जाए। सरस्वती विहार के सभी ब्लॉकों में नालियों और झाड़ियों की सफाई की जाए। इस अवसर पर समिति की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी एस चौहान, सचिव गजेंद्र भंडारी, वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह फर्त्याल, कोषाध्यक्ष विजय सिंह रावत, कनिष्ठ मंत्री सुबोध मैठानी, सुमेर चंद्र रमोला, पं शिवप्रसाद मंमगाई, मोहन सिंह भंडारी, त्रिलोक सजवाण, मूर्ति सिंह नेगी, त्रिमूर्ति सिंह नेगी, कुमेर चंद रमोला, आशीष गुसाईं, दीपक काला, गब्बर सिंह कैंतूरा, एसी रमोला, वीरेंद्र प्रसाद रतूड़ी, केएस भंडारी, वीरेंद्र सिंह नेगी, एसपी बडोनी, प्रेम बूढ़ाकोटी, उम्मेद सिंह कंडारी, वीरेंद्र दत्त जोशी, एआर जोशी, बगवालिया सिंह रावत, गोविंद सिंह मेहर, एल एम ज़खमोला, आलोक त्रिपाठी, प्रदीप रावत, इंदर सिंह नेगी, सुरेंद्र पाल अरोरा, वी एस रावत, सीताराम, मनमोहन सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।
367 total views