-26 जनवरी को बीस हजार रूपये के साथ मिलेगी ट्राफी
रुद्रप्रयाग। अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय उत्तराखण्ड के स्तर से पूर्व में जारी किये गये कार्यालय ज्ञाप के क्रम में प्रत्येक वर्ष की शुरुआत से अन्त तक फायर स्टेशनों की कार्यक्षमता, कार्यदक्षता, रख-रखाव, अग्नि निवारण एवं अग्निसुरक्षा, जनजागरुकता, अग्निशमन एवं आपात कार्यों के प्रति उत्तरदायित्व आदि कुल 43 मानक व बिन्दुओं के आधार पर रैंकिंग व ग्रेडिंग का निर्धारण करते हुए बेस्ट फायर स्टेशन का चयन कर सम्मानित किये जाने की परम्परा प्रारम्भ की गयी है। उत्तराखण्ड राज्य के सभी 49 फायर स्टेशनों का उपरोक्तानुसार मानकों के आधार पर मूल्यांकन के उपरान्त जनपद रुद्रप्रयाग के फायर स्टेशन रतूड़ा को पुलिस महानिदेशक के अनुमोदन के उपरान्त बेस्ट फायर स्टेशन चयनित किया गया है।
चयनित किये गये बेस्ट फायर स्टेशन को 26 जनवरी को पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाले गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा धनराशि बीस हजार रुपये का नकद पुरस्कार एवं ट्राफी प्रदान की जायेगी। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने जनपद के फायर स्टेशन का उत्तराखण्ड राज्य के बेस्ट फायर स्टेशन के रूप में चयनित होेने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वर्ष 2024 में जनपद की अग्निशमन इकाई में नियुक्त प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सहित सभी अग्निशमन कार्मिकों व उनके पर्यवेक्षण अधिकारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर जनपद को इस प्रकार का प्रोत्साहन एवं सम्मान प्राप्त होना एक गौरवशाली क्षण है। इस प्रकार का सम्मान प्राप्त होने पर जनपद के फायर सर्विस सहित अन्य सभी संवर्ग और ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।