देहरादून। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत ने शहीद मोहन लाल रतूड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की व निवास स्थान एमडीडीए कॉलोनी कांवली रोड पर परिजनों से भेंट की व शहीद मोहनलाल रतूड़ी की धर्मपत्नी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही अपने स्तर पर हरसंभव सहयोग का वादा किया। इय मौके पर मधु जैन, सचिन जैन, एसपी सिंह, राजकुमार तिवारी, विजय चैहान, गंभीर भंडारी, सुनील बिष्ट, शेर सिंह राणा, हिम्मत भंडारी, सतेंदर चैहान, देवेंद्र थपलियाल, सौरव व अन्य क्षेत्रवासी आदि उपस्थित रहे।