राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड की समीक्षा बैठक आयोजित

-मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी आईएएस ने जारी किए सख्त निर्देश

देहरादून। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती रीना जोशी आईएएस ने कार्यालय में समीक्षा बैठक कर आयुष्मान योजना के साथ ही प्राधिकरण से संचालित अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली और संबंधित अनुभागों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी अनुभागों को बहुत जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निवर्हन करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्थाओं से लेकर हॉस्पिटल इंपैनलमैंट, कॉल सेंटर, मेडिकल क्वालिटी, स्टेट एंटी फ्राड यूनिट, आईटी, क्लेम, विधि आदि समेत आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की प्रगति समीक्षा के साथ ही कार्य को समय व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। डेली क्विक ऑडिट की प्रक्रिया को बेतहर बताते हुए उन्होंने कहा कि कार्य को और बेहतर ढंग से कैसे किया जाए इसकी समीक्षा जरूर हो। उन्होंने हर एक अनुभाग से प्रत्येक दिवस का कार्य संपादन व गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर प्राधिकरण के निदेशक वित्त अभिषेक आनन्द, निदेशक प्रशासन डा विनोद टोलिया, अपर निदेशक प्रशासन अतुल जोशी, अपर निदेशक आईटी अमित शर्मा व सभी अनुभागों के प्रबंधक मौजूद रहे।

Loading