रूद्रपुर। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की कार्यालय में उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशों के क्रम में गठित जिला निगरानी कमेटी की समीक्षा बैठक ऐ0 के0 श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होने बैठक में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता, प्रचार-प्रसार, रोकथाम, प्रर्वतन आदि विषयों पर गहनता से चर्चा की।
उन्होने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए है कि सैम्पलिंग को बढ़ायें, जनपद की सीमाओं पर बाहर से आने वाले लोगों की रेन्डम चैकिंग करें। उन्होने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु बचाव एवं जागरूकता सम्बन्धित गतिविधियां सचांलित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी नगर निकायों मे, बाजारों में, सार्वजनिक स्थानों, पर्यटक स्थलों, पार्को एवं अन्य प्रमुख स्थानों में साफ-सफाई के साथ ही नियमित कीटनाशक दवा, फाॅगिंग, सोडियम हाईपोक्लोराइट का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कोविड संक्रमण के रोकथाम हेतु मास्क एवं सामाजिक दूरी के मानको का पालन करना एक महत्वपूर्ण हथियार है। यदि इन आदतों के लिए लोगो को अधिक से अधिक प्रेरित किया जाय ताकि कोरोना के विरूध लड़ाई में जल्द ही विजय प्राप्त की जा सके। उन्होने अभी तक जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गये कार्यो की भी सरहाना की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन दिवाकर पाण्डेय, ओ सी कलेक्ट्रेट एन एस नबियाल, नरेश चन्द्र दुर्गापाल, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, एसीएमओ डाॅ0 हरेन्द्र मलिक, अधिशासी अभियन्ता विशाल प्रसाद डीडीएमओ उमा शंकर नेगी आदि उपस्थित थे।