देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन शाखा मुनिकीरेती-ढालवाला की वर्चुअल बैठक शूरवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में संगठन के सक्रिय एवं वरिष्ठ सदस्य मिजाजी लाल सेवानिवृत्त रेंज अधिकारी के आकस्मिक निधन पर हार्दिक शोक व्यक्त किया गया।
संगठन के कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने कहा कि मिजाजी लाल समय-समय पर अपने अमूल्य सुझाव संगठन को देते रहते थे उनके निधन से संगठन एवं सामाजिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी पूर्ति होना असम्भव है। संगठन के मंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल ने विश्वास दिलाया कि संकट की घड़ी में पूरा संगठन शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है। संगठन के सदस्यों ने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिये एवं उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा। बैठक में शूरबीर सिंह चौहान, बिरेन्द्र पोखरियाल, जबर सिंह पंवार,हृदय राम सेमवाल, जयपालसिंह नेगी,केशर सिह पंवार, मान सिंह चौहान,जोत सिह सुरियाल,प्रेम बहादुर थापा,कृष्ण कुमार वर्मा,बृजमोहन नौटियाल,राम मोहन नौटियाल, वि