सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन ने पेंशनर्स गजेन्द्र सिंह चौहान को दी श्रद्धांजलि  

देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स  संगठन शाखा मुनिकीरेती-ढालवाला में आयोजित शोक सभा में संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चैहान ने संगठन के सक्रिय सदस्य गजेन्द्र सिंह चैहान के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होने कहा कि श्री चैहान आई.बी. विभाग से सेवानिवृत्त होकर वर्तमान में मोलधार, नई  टिहरी में निवास कर रहे थे वे 76 वर्ष की उम्र में परमधाम को चले गये। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता एवं शाखा के कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से संगठन की अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी पूर्ति होना असम्भव है। उन्हांेने शोक संतप्त परिवार को विश्वास दिलाया कि संकट की इस घड़ी में पूरा संगठन परिवार के साथ खडा है। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री  हृदय राम सेमवाल,राजेन्द्र सिंह भंडारी,रमेश चन्द्र रतूडी,जयपाल सिंह नेगी, गोपालदत्त खंडूडी,प्रेमबहादुरथापा, बृजमोहन नौटियाल,परशु राम बिजल्वाण,देवेन्द्र दत्त जोशी, प्रेमसिंह चैहान,पूरण सिंह चैहान, संग्राम सिंह राणा,कुंवर सिंह रावत, गब्बरसिंह चैहान एवं गोरा सिंह पोखरियाल आदि उपस्थित थे।

Loading