देहरादून: राजधानी के प्रतिष्ठित कॉलेज गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, राजपुर रोड देहरादून में आज रंगारंग कार्यकर्मो के साथ गणतन्त्रा दिवस मनाया गया ! समारोह का उद्घाटन संस्थान के वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह, डॉली ओबेराय, प्रभजी ओबेरॉय एवं महानिदेशक डॉ. पंकज चैधरी ने ध्वजारोहण करके किया !
छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से देश का जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया एवं बताया कि आप सब राष्ट्र निर्माण में अत्यंत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है ! उन्होंने तकनीकी एवं अनुसधान का उपयोग मानव कल्याण के लिए करके राष्ट्र को सबल बनाने को कहा ! छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतिभागियों ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, सिंगिंग आदि प्रोग्रामो के माध्यम से सबका मन मोह लिया ! इस अवसर पर वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह, डॉली ओबेराय, प्रभजी ओबेरॉय, महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी, डॉ. प्रांशु टांगरी, परमजीत सिंह, डॉ अंकुर सक्सेना, डॉ हेमंत सिंह राणा, डॉ करुणाकर झा एवं संस्थान के समस्थ फैकल्टी, नाॅन टीचिंग अन्य कर्मचारी व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।