देहरादून। एमडीडीए कालोनी ट्रांसपोर्ट नगर फेज 2 में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया, उसके पश्चात लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र विनोद चमोली शामिल हुए। विधायक श्री चमोली ने गणतंत्र दिवस पर सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी। बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत व आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में भुवनेश कुकरेती, राजेश कुमार, राजकुमार, अनिल मिश्रा, मनदीप व कालोनी के सोसायटी अध्यक्ष के0बी0 पांडेय, सचिव पुष्पा नौटियाल, उपाध्यक्ष प्रतिभा गुप्ता, कोषाध्यक्ष मो0 मुजम्मिल, सदस्य समीना, साक्षी, कालोनीवासी सुनील नौटियाल, घनश्याम, संजय रावत, मदनलाल, कमलेश, कृष्ण कांत ,राजेन्द्र सिंह, सलीम, योगेश्वर डोभाल, अंकित, मेसोन जी तथा अन्य कालोनी वासी उपस्थित रहे।