सुप्रसिद्ध गायिका संगीता ढौंडियाल के चैनल से उनके नये गीत ‘तैं दिल्ली गुजरात’ का विमोचन

देहरादून। उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध गायिका संगीता ढौंडियाल के चैनल से उनके नये गीत तैं दिल्ली गुजरात का विमोचन हुआ। इस गीत के माध्यम से एक लड़की अपने भाव व्यक्त कर रही है कि विवाह करके वह दिल्ली या गुजरात जैसे शहरों में नही जाकर, गढ़वाल में ही रहना चाहती है। इस गीत की नायिका सुप्रसिद्ध भावना कांडपाल और नायक आकाश नेगी बंटी हैं।
इसके निर्देशक सोहन चौहान हैं, गीत के बोल आशीष नेगी ने लिखे हैं, सिनेमेटोग्राफी गोविंद नेगी की है और संगीत अश्वजीत का है।
मार्केटिंग व मैनेजमेंट अरुण ढौंडियाल व अजय जोशी का है। इस गीत को बहुत प्यार मिल रहा है और यह गीत पहाड़ की संस्कृति और संस्कार के नए आयाम स्थापित करेगा।

Loading