शिपिंग क्षेत्र में सम्भावनाएं ओर अवसरों पर मंथन के लिए 22 मार्च को दून में जुटेंगे नामचीन उद्यमी

देहरादून। उत्तराखंड में देश विदेश के समुद्री क्षेत्र में बेहतर नेटवर्किंग से विकास, निवेश और रोजगार सृजन के अवसरों की सम्भावनाओं को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की मैरिन टाइम कांफ्रंेस ‘आरोहण‘ 22 मार्च को राजधानी दून में होगी। इस अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की कांफ्रंेस में देश विदेश के नामचीन शिप मालिक, ट्रेडर्स, माइनर्स और नीति-नियंता, आर्टीफिशियल इंटेलीजेस (।प्) की तकनीक की इस क्षेत्र में बढ़ती सम्भवनाओं पर भी विचर मथंन करेंगे। चार सत्र में आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रंेस का शुभारंभ डा0 आर मीनाक्षी सुन्दरम ;प्।ैद्ध प्रमुख सचिव उर्जा, उत्तराखण्ड शासन करेंगे।
आज प्रेस वार्ता में विस्तार से जानकारी देते हुए कांफ्रंेस के मुख्य आयोजक और प्छज्म्ळत्।ज्म्क् ड।त्प्ज्प्डम् म्ग्ब्भ्।छळम् ;प्डम्द्ध के सह-संस्थापक कैप्टन कुनाल उनियाल एवं विकास गड्डू ने बताया कि यह अन्तराषर््ट्रीय मैरिन टाइम कांफ्रंेस इस क्षेत्र में राज्य के लिए नई सम्भावनाऐं तलाशने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।
प्रदेश में पहली बार हो रहे इस अन्तराषर््ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में शिप ओनर्स, ट्रेडर्स, माइनर्स और वैश्विक समुद्री अर्थव्यवस्था की प्रमुख हस्तियों और संस्थानों को उत्तराखंड के केंद्र में लाएगी। सम्मेलन यह उजागर करेगा कि हमारे पहाड़ी राज्य के लिए समुद्री क्षेत्रों से गहरे संबंधों का उपयोग कैसे विकास, निवेश और रोजगार सृजन के लिए किया जा सकता है। कांफ्रंेस के प्रयोजक ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी और अमेरिका की प्रसिद्ध शिपिंग संस्था शिपफिनेक्स हैं।
इसके अलावा, कई प्रमुख शिपिंग कंपनियों के सीईओ और एमडी, विदेशों में कार्यरत हैं, जो उत्तराखंड से विशेष रूप से पहाड़ी समुदाय से आते हैं। उनकी उपस्थिति और सफलता इस बात का प्रमाण होगा कि यह राज्य कितनी प्रतिभा और संभावनाओं से भरा हुआ है। आरोहण का उद्देश्य इस क्षेत्र के उद्यमियों और उत्तराखंड के युवाओं के बीच सेतु का निर्माण करना है, जिससे मेंटरशिप, रोजगार और उद्यमशीलता के नए द्वार खुल सकें। कांफ्रंेस के मध्य कैप्टन कुनाल उनियाल की स्वलिखित पुस्तकों का विमोचन भी होगा।
उत्तराखंड, एआई और डिजिटल परिवर्तन में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिससे राज्य के पास एआई-आधारित समुद्री समाधानों का केंद्र बनने का एक अनूठा अवसर है। वाणिज्यिक शिपिंग में अत्याधुनिक तकनीकों के कार्यान्वयन से न केवल राजस्व उत्पन्न होगा बल्कि उत्तराखंड को समुद्री तकनीकी नवाचार में एक अग्रणी राज्य के रूप में भी स्थापित करेगा।
कैप्टन कुनाल उनियाल ने बताया प्रमुख समुद्री कंपनियों को उत्तराखंड में व्यावसायिक अवसरों की खोज के लिए आमंत्रित करके, हम युवाओं के लिए प्रत्यक्ष रोजगार के मार्ग खोलने और उन निवेशों को आकर्षित करने का लक्ष्य रखते हैं जो राज्य की अर्थव्यवस्था के भविष्य को आकार देंगे।
उन्होंने बताया कि यूएसए से रविशंकर, शिपफिनेक्स से विकास पाण्डेय, हांगकांग से जलमीत मक्कड, सिंगापुर से पुनीत ओझा, दुबई से कृष्णनन सुब्रमण्यम, ओवी शाबु, नीति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली से कैप्टन कपूर अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रंेस के मुख्य वक्ता होंगे।

Loading