देहरादून। नेताजी संघर्ष समिति के कार्यालय पर समिति के पदाधिकारियों ने वैशाखी के पावन अवसर पर जलियांवाला बाग में शहीद हुए शहीदों को याद किया।
इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष प्रभार डंडरियाल और महासचिव आरिफ़ वारसी ने कहा कि आज ही के दिन जनरल डायर को मारने की कसम शहीद उधम सिंह ने खाई थी क्योंकि जनरल डायर ने देश की आजादी के लिए लड़ रहे निहत्थे आंदोलनकारियों पर गोलियां चला कर उन्हें शहीद कर दिया था लेकिन बाद में उधम सिंह ने जनरल डायर को मारकर अपनी कसम पूरी कि देश के सभी लोग शहीद उधम सिंह के ऋणी रहेंगे
वक्ताओं ने आगे कहा कि दुख इस बात का है कि आज की युवा पीढ़ी को यह नहीं पता कि आज के दिन देश में क्या हुआ था जिसे याद रखने की आवश्यकता है। इस मौके पर उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल, महासचिव आरिफ वारसी, राम सिंह प्रधान ,दानिश नूर, मनोज सिंघल ,अरुण खरबंदा, विपुल नौटियाल, इलियास कुरैशी, आदि उपस्थित रहे।