भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर वैदिक विशेषांक का विमोचन

देहरादून। पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार वैदिक ब्राह्मण सभा, पंजी. द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव के तीसरे चरण में आज
संत सम्मेलन, विद्वत वक्ताओं के संभाषण के उपरांत भगवान परशुराम संद्रेश पत्रिका के वैदिक विशेषांक का विमोचन किया गया।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री श्री 108 महंत किशन गिरी जी महराज, वरिष्ठ अधिवक्ता एस सी विरमानी, राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के नगर कार्यवाह मान्य अनिल नंदा, वरिष्ठ समाजसेवी श्रलाल चंद शर्मा ने विचार रखे। इनके अलावा रामप्रसाद गौतम, प्रमोद मेहता, शशि शर्मा, डा. वी डी शर्मा, मनमोहन शर्मा आदि ने भी भगवान परशुराम जी के जीवन चरित्र पर विचार रखे। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज महासंघ के अध्यक्ष प्रमोद मेहता, महामंत्री शशि शर्मा सहित  महासंघ से संबद्ध विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य समारोह में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ई. ओम प्रकाश वशिष्ठ ने किया। स्वागत भाषण सभा के अध्यक्ष आचार्य पवन कुमार शास्त्री ने तथा धन्यवाद प्रस्ताव आचार्य भरत राम तिवाड़ी ने प्रस्तुत किया। स्थानीय प्रकाश नगर इस्तीथ भगवान राम, परशुराम मंदिर में आयोजित तीसरे दिन के इस कार्यक्रम में भारी भीड़ उपस्थित थी। अंत में भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

 329 total views,  1 views today