रिकॉर्ड रूम चल रहा राम भरोसे, जिलाधिकारी को कोई सुध नहीं: मोर्चा

#कई-कई महीनो नहीं मिल रहे दस्तावेज

#कैसे मिलेगा जनता को न्याय

#उक्त अव्यवस्था के चलते अधिवक्ता बंधु भी हो रहे परेशान

विकासनगर: जन संघर्ष मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि जनपद देहरादून का राजस्व अभिलेखागार राम भरोसे चल रहा है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है |हैरान करने वाली बात यह है कि जिलाधिकारी की नाक के नीचे अभिलेखागार से संबंधित अधिकारी इतनी गैरजिम्मेदारी एवं लापरवाही से कार्य कर रहे हैं, लेकिन इनको जिलाधिकारी तक का डर नहीं रहा! संभव है कि अभिलेखागार के अधिकारियों पर जंग लग गया हो ! कई -कई महीनो तक आमजन व अधिवक्ता बंधुओं को निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करने की उपरांत भी अभिलेख उपलब्ध नहीं कराई जा रहे हैं, जिस कारण आमजन को अपने मुकदमों, दाखिल खारिज आदि से संबंधित दस्तावेज न मिल पाने की वजह से कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा है | मोर्चा शीघ्र ही आयुक्त, गढ़वाल मंडल से उक्त मामले में अवगत कराएगा|

Loading