देहरादून। उक्रांद के के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट की उपस्थिति में कई लोग दल में शामिल हुए। ब्रज मोहन सिंह सजवाण के नेतृत्व में ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद पोखरियाल, सतपाल कंडारी,राजेश भंडारी, अखिलेश पंवार,अरविंद पंवार, राकेश बिष्ट, हर्षदीप, संजय गुसाईं,योगेंद्र नौटियाल, श्याम सिंह रमोला, संजय फर्स्वाण तथा डर्बी इंग्लैंड से ठाकुर पदम सिंह जो इंग्लैंड में देवभूमि उत्तराखंड संस्था के अध्यक्ष रहते हुये अप्रवासियों को संगठित किये हुये है दल में विधिवत रूप से शामिल हुई साथ ही दुवाई से अप्रवासी भाई किरन उनियाल ने विधिवत रूप से दल से जुडे। इस असर पर सभी दाल में शामिल हुई लोगो का दिवाकर भट्ट जी, एपी जुयाल, लताफत हुसैन, किशन सिंह रावत,सुनील ध्यानी, विजय बौड़ाई,राजेन्द्र बिष्ट,समीर मुंडेपी,मीनाक्षी घिल्डियाल, नवीन भदुला, दीपक घिल्डियाल,सोमेश बुडाकोटी, ने माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने युवाओं का स्वागत करते हुये राज्य को बचाने की उम्मीद जगाते हुये राष्ट्रीय राजनीति को राज्य से बाहर करना होगा। राज्य हमने बनाया अब हम ही युवा शक्ति को एक जुटाकर बचाएंगे।