रविंद्र आनंद ने आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद के लिए किया नामांकन

देहरादून। आम आदमी पार्टी देहरादून मेयर पद प्रत्याशी घोषित होने के बाद पूर्व राज्य मंत्री एवं कैंट विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे रविंद्र सिंह आनंद ने पार्टी के प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में जनता के हितों के लिए काम करना उनकी प्राथमिकता है।
नगर निगम सीमा से जुड़े नए क्षेत्रों में विकास की अधिक आवश्यकता है इसके लिए भी संकल्प बंद होकर काम करेंगे। में नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त तमाम समस्याओं को लेकर लंबे समय से मुखर हूं और जनता के लिए लगातार संघर्ष कर रहा हूं उसका उन्होंने निगम क्षेत्र की जनता से अपील की है कि उन्हें अपना सहयोग आशीर्वाद और वोट देकर विजयी बनाएं जिससे कि जनहित के कार्य करने लिये  वे और  दृढ़ता के साथ काम  कर  सकें। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में अब तक कांग्रेस और भाजपा के मेयर रहे हैं लेकिन उन्होंने जनता के हितों को दरकिनार कर अपने फायदे के लिए ही काम किया है। कितने वर्षों में शहर की समस्याएं जस की तस्वीर नए वार्ड नगर निगम से जोड़ दिए गए लेकिन वहां विकास कार्य नहीं किए गए जिसकी वजह से नए वार्ड में आज भी समस्याओं का भंडार लगा हुआ है इसके साथ ही दोनों ही पार्टियों में पहाड़ और मैदानवाद को लेकर संघर्ष दिखाई दिया। दोनों ही पार्टियों ने पहाड़ी मूल के लोगों को मेयर के टिकट देकर मैदानी क्षेत्र के लोगों की अपेक्षा की है जबकि यह दोनों ही पार्टियों बिना किसी भेदभाव के काम करने का दम भरती है।

Loading