देहरादून। देहरादून के राजपुर रोड स्थित राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 155 छात्र-छात्राओं को प्रसिद्ध समाजसेवी डा0 एस फारुख एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कोट वितरित किये। यह कार्यक्रम भाजयुमो नेता नेहा जोशी के जन्मदिवस के अवसर पर पं0 दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एवं रिसर्च सोसाइटी द्वारा आयोजित किया गया था।
मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में पहुंचे समाजसेवी डा0 एस फारुख ने नेहा को जन्मदिवस की षुभकामनाऐं दी और जन्मदिवस के इस मौके पर जरुरतमंद बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाने पर उनका धन्यवाद किया। उन्होनें ‘‘बेटियों का भी जन्मदिन मनाओ गणेश, सिर्फ बेटों का जन्मदिन नहीं मनाया करते‘‘ कहा कि यह आज हम यहां से सीख कर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम किसी होटल या रेस्तरां में भी हो सकता था किन्तु जनसमर्पित भावना का यह उदाहरण प्रस्तुत किया।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने नेहा को शुभआशीष देते हुए कहा कि हर कोई चाहता है कि उनके बच्चें उनसे ज्यादा नाम कमाऐं और बेटी नेहा ने ऐसा करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को कोट वितरण किये गये हैं ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके। भाजयुमो नेता नेहा जोशी ने कहा कि मुझे इस स्कूल में आकर बहुत खुशी मिलती है क्योंकि इस विद्यालय के बच्चें जो इतना खुश रहते हैं। उन्होनें अपने जन्मदिवस को विशेष बनाने के लिए प्यारे बच्चों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर समिति के सचिव रमेश जोशी, कोषाध्यक्ष मनोज जोशी, विधायक जोशी की धर्मपत्नी निर्मला जोशी, विद्यालय के प्रधानाचार्य हुकुम चन्द्र उनियाल, महेश नागिया, प्र्रभा नागिया, मनीषा रावत, संजय राणा, मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष अशुंल चावला, आशीष चैहान, शुभम सिमल्टी, विशाल जिंदल, सचिन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।