देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की प्रेरणा से होप सामाजिक संस्था देहरादून द्वारा कोविद कर्फ्यू के कारण आर्थिक मंदी की मार झेलते हुए देहरादून के 70 आटो रिक्शा चालकों को राशन किटें उपलब्ध करवाई गई। होप सामाजिक संस्था के अध्यक्ष व नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून के मुख्य वार्डन डॉ सतीश अग्रवाल तथा उपाध्यक्ष कमल अरोड़ा ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड में देहरादून के आटो रिक्शा चालक कोविद कर्फ्यू के कारण आर्थिक मंदी से जूझने वाले 70 आटो रिक्शा चालकों को होप सामाजिक संस्था देहरादून की ओर से राशन की किटें उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून के वार्डन डॉ विश्वरमन, विपिन चाचरा, पार्षद योगेश घाघट, पूर्व पार्षद संदीप पटवाल आदि का पूर्ण सहयोग रहा।