श्रीनगर गढ़वाल, गढ़ संवेदना न्यूज। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल के भूगोल विभाग के प्रोफेसर भानु प्रसाद नैथानी को प्रकृति सोसाइटी, उदयपुर द्वारा आयोजित इंटरनेशनल प्रकृति कॉन्फ्रेंस-2025 में ‘प्रकृति प्रेमी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के पंचतत्व कृ पृथ्वी, जल, वायु, अग्नि और आकाश के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के लिए दिया गया।
प्रो. भानु प्रसाद नैथानी लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण, पारिस्थितिक संतुलन और प्रकृति आधारित शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने अपने व्याख्यानों, शोधपत्रों और सामाजिक अभियानों के माध्यम से लोगों को प्रकृति के संरक्षण के प्रति प्रेरित किया है। कार्यक्रम में प्रोफेसर पी.आर. व्यास, प्रो. नागिया (जे.एन.यू.), प्रो. सचितानंद सिन्हा, प्रो. पी.सी. त्रिवेदी (पूर्व कुलपति) सहित देशभर के शिक्षाविद और शोधार्थी उपस्थित रहे। प्रो. नैथानी ने कहा कि “प्रकृति का संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व है, और संतुलित पर्यावरण ही जीवन की निरंतरता का आधार है।”
![]()
