-यूनियन से जुड़े सभी पत्रकारों का होगा दो-दो लाख का बीमा
देहरादून। जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड की जिला कार्यकारिणी देहरादून की आज हुयी बैठक में पत्रकारों की समस्याओं व यूनियन की भावी रणनीति पर व्यापक विचार -विमर्श किया गया। परेड ग्राउन्ड स्थित उज्जवल रेस्टोरेन्ट में आयोजित बैठक में यूनियन के सभी सदस्यों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करते हुए दो-दो लाख रुपये का जीवन बीमा कराये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त सभी पत्रकारों को मेडिकल सुविधा के लिए यू हेल्थ कार्ड जारी किये जाने पर भी मन्थन किया गया। तय किया गया कि इस सम्बन्ध में एक प्रतिनिधिमन्डल अतिशीघ्र मुख्यमन्त्री से भेट कर इसे लागू कराने की मांग करेगा। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर प्रवीण मेहता ने कहा कि यूनियन पत्रकारों को यू हेल्थ कार्ड दिलाने को संकल्पबद्द है।
प्रदेश महामंत्री गिरीश पंत ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर देहरादून में पत्रकारों का महाकुम्भ अब आगामी मार्च माह में आयोजित किया जायेगा। इसके लिए अभी से रुपरेखा तय कर सभी व्यवस्थायें पूरी कर ली जायेंगी। बैठक मे यूनियन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह नजर के प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेलवे द्वारा मिलने वाली पास सुविधा को बहाल करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र प्रेषित किया जाएगा। वहीं पत्रकारों की लंबित मांगों के निस्तारण के लिए एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात करेगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रदेश में मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हिमालयन अस्पताल( जौली ग्रांट) के निदेशक व महंत अस्पताल के अध्यक्ष महंत श्री देवेंद्र दास से मुलाकात की जाएगी। इसके अलावा आगामी जनवरी माह में एक सम्मान समारोह जिला कार्यकारिणी की ओर से आयोजित कराये जाने व प्रदेश स्तर पर यूनियन का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म , फेसबुक पर पेज बनाये जाने का भी निर्णय लिया गया। उसके संचालन की जिम्मेदारी जिला कोषाध्यक्ष ज्योति भट्ट ध्यानी को सौपी गयी।
बैठक की अथ्यक्षता आईजेयू के राष्ट्रीय सचिव जय सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर की। अन्त में काशीपुर यूनिट के जिला संयोजक श्रवण कुमार की पत्नी कीर्ति जो यूनियन की सदस्य भी थी ,के गत दिवस हुए आकास्मिक निधन पर दो मिनट का शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। बैठक में आईजेयू के राष्ट्रीय सचिव जय सिंह रावत, यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर प्रवीण मेहता, प्रदेश महामंत्री गिरीश पंत, प्रदेश कोषाध्यक्ष ललिता बलूनी, प्रदेश उपाध्यक्ष अधीर मुखर्जी, विजय शर्मा, जिलाअध्यक्ष मोहम्मद शाह नजर, जिला महामंत्री मूलचन्द शीर्षवाल, जिला कोषाध्यक्ष ज्योति भट्ट ध्यानी , प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, सुरेंद्र कोठियाल, मोहम्मद खालिद, नवीन बदानी, किशन सिंह गुसाई, वीरेश रोहिला, देवेन्द्र चमोली, वीरेंद्र दत्त गैरोला,दीपक गुप्ता, अभिनव नायक, अफरोज खान, काशीपुर से श्रवण कुमार, मयंक स्वामी, डोईवाला जिलाअध्यक्ष जावेद हुसेन,प्रीतम वर्मा,महेन्द्र सिंह चैहान,आसिफ हसन,रितिक अग्रवाल, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
421 total views, 1 views today