राजभाषा पखवाड़े के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत

देहरादून। हडको देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय में 1 से 15 सितम्बर तक हिंदी राजभाषा पखवाड़ा आयोजित किया गया। हिंदी राजभाषा पखवाडे़ के समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष अतिथि डॉ0 राकेश बलूनी, साहित्यकार को आमंत्रित किया गया, डा. बलूनी द्वारा हिन्दी भाषा, अपनी भिभिन्न रचनाओं इत्यादि विषय पर अपने अनुभवों से अवगत कराया। इसके साथ ही हिंदी राजभाषा पखवाड़े दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए।  
आशुभाषण प्रतियोगिता (कर्मचारी वर्ग) में प्रथम कीर्ति राणा, द्वितीय प्रताप लाल, तृतीय वामसी रहे। प्रोत्साहन डी.एन. भटट एवं रविन्द्र कुमार का रहा। स्लोगन प्रतियोगिता (सभी वर्ग) में प्रथम कीर्ति राणा, द्वितीय वामसी,  तृतीय विवेक प्रधान रहे। प्रोत्साहन ए.के. लालवानी एवं शंकर चौधरी रहे। कविता पठन प्रतियोगिता (अधिकारी वर्ग) में प्रथम विवेक प्रधान, द्वितीय  बलराम सिंह चौहान, तृतीय ए.के. लालवानी रहे। (कर्मचारी वर्ग) में प्रथम प्रताप लाल, द्वितीय डी.एन. भट्ट और तृतीय वामसी रहे। प्रोत्साहन कीर्ति राणा का रहा। हिन्दी निबंध प्रतियोगिता (अधिकारी वर्ग) में प्रथम ए.के. लालवानी, द्वितीय जगदीष पाठक, तृतीय शंकर चौधरी रही। प्रोत्साहन विवेक प्रधान का रहा। (कर्मचारी वर्ग) वामसी, रविन्द्र कुमार, कीर्ति राणा, डी.एन. भटट एवं प्रताप लाल रहे। प्रशासनिक शब्दावली प्रतियोगिता में प्रथम   ए.के. लालवानी, द्वितीय बलराम सिंह चौहान व तृतीय रविन्द्र कुमार रहे। क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव ने सभी विशेष आमंत्रित अतिथियों को बैठक/कार्यशाला में भाग लेने हेतु धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में डा० अजीत गैरोला, अशोक कुमार लालवानी, बलराम सिंह चौहान, विवेक प्रधान, शंकर चौधरी, जगदीश चन्द्र पाठक, रविंदर कुमार, डीएन भट्ट, प्रताप लाल आदि उपस्थित रहे।