हरिद्वार। हरिद्वार में 13 पंजीकृत निजी लैब कोरोना की आरटीपीसीआर और एंटीजन जांच कर रही हैं। इनमें चार लैब को स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिकारिक लॉगइन उपलब्ध कराया गया है। लेकिन अधिकांश लैब में पुरानी दरों पर ही कोरोना जांच की जा रही है। सिडकुल स्थित मेट्रो अस्पताल में पेनेसिया हेल्थकेयर एंड डाइग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड लैब के कोरोना के एंटीजन टेस्ट के लिए एक हजार रुपये वसूलने का मामला प्रकाश में आया है। जबकि एंटीजन जांच के लिए 679 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया हैं। शिकायत मिलने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके झा ने मामले की जांच अपर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचडी शाक्य को सौंप दी है। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी पंजीकृत लैब को आरटीपीसीआर और एंटीजन के निर्धारित सूची सेंटर में चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया निर्देशों का पालन न करने वाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।