देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा नून नदी धौलास में बनायी जा रही प्रधानमंत्री दुर्बल वर्ग आवास योजना खटाई में पड़ गयी है। कुछ भू-माफियाओं ने नून नदी के किनारे मोक्ष धाम का अनाधिकृत बोर्ड लगाकर आसपास की भूमि को कम दामों में खरीदने की योजना बना रहे है। नून नदी के किनारे मोक्ष धाम की योजना सफल होती है तो मोक्ष धाम पर शवों का दाह संस्कार किया जायेगा, जिसके चलते प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे दुर्बल आवास योजना में लाभार्थियों का रहना मुश्किल हो जायेगा। जानकारी के अनुसार मोक्ष धाम सेवा समिति ग्राम पंचायत हरियावाला कलां के नाम से बोर्ड लगाया गया, जिसमें जिला प्रशाासन की आज्ञा लिखा गया है, जबकि जिला प्रशासन ने ऐसी कोई आज्ञा अब तक नहीं दी है। सरकार की भूमि में भूमाफियों द्वारा मोक्ष धाम का बोर्ड अनाधिकृत रूप से लगा दिया है। इससे आसपास निवासरत लोग परेशान है। यदि नून नदी के तट पर शवों का दहन किया जायेगा तो मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा नून नदी धौलास में बनायी जा रही प्रधानमंत्री दुर्बल वर्ग आवास योजना का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा।
400 total views, 2 views today