प्रथम श्वास फाउंडेशन ने की गणगौर पूजा, धूमधाम से मनाया डांडिया महोत्सव

देहरादून। प्रथम श्वांस फाऊंडेशन ने बहुत ही भक्ति भाव के साथ गणगौर पूजा का आयोजन किया वहीं साथ ही में धूमधाम से डांडिया महोत्सव भी मनाया इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक सविता कपूर मौजूद रही। प्रथम श्वास फाउन्डेशन की अध्यक्षा अनामिका जिन्दल ने बताया कि प्रथम श्वास फाउन्डेशन परिवार प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम को आयोजित करता है तथा गौरा जी पर चढावे में प्राप्त समस्त सामान का सदुपयोग आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं के विवाह में किया जाता है व इस कार्यक्रम से एकत्रित धन का सदुपयोग दिव्यांग जन सेवा हेतु किया जाता है।घ्
रिस्पना पुल स्थित होटल में गणगौर पूजन व डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें देहरादून से लगभग 250 से अधिक महिलाओं ने भागीदारी की। विभिन्न प्रकार के सामानों के 20 से अधिक स्टालों से जम के खरीदारी भी हुई। सर्वाधिक मनमोहक तो डांडिया प्रतियोगिता व फैशन-शो रहे जिन्होंने सभी का दिल जीत लिया।दोपहर प्रारम्भ हुआ यह रंगारंग उत्सव संध्या तक उत्साहपूर्वक मनाया गया। सभी महिलाओं ने लगभग तीन घंटे तक मस्ती के साथ डांडिया डान्स किया। सभी महिलाओं के लिये आकर्षक उपहार आदि प्रदान किये गये जिनमें लकी-ड्रा भी थे।
इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें डांडिया प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर मौजूद रहे। शेष उपहारों में डांडिया क़्वीन, डांडिया प्रिंसेस, फॉर योर आइस ओनली, स्पॉटलाइट सेंसेशन दी डिवा एवं कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। समारोह की मुख्य अतिथि सविता कपूर मैं कार्यक्रम की सराहना करते हुए इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में आयोजित होते रहे इसके लिए संस्था को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में बतौर अति विशिष्ट अतिथि मधु भट्ट , विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर गीता खन्ना, डॉक्टर सीमा कृष्णा अवतार, मीनाक्षी अग्रवाल, सोनिया आनन्द रावत, सिन्धु गूप्ता, तृप्ति जुयाल, रजत शक्ति, लीना सचदेवा, अनु गोयल, रीना अग्रवाल, मेघा बन्सल, पैट्रिशिया हिल्टन, इन्द्राणी पांधी बबिता गुप्ता, मीनाक्षी पुन्डीर आदि रहीं। समारोह में जजों के दायित्व का निर्वाहन मंजु श्रीवास्तव, दिव्या उप्ररेती, प्रिया गुलाटी, राधिका सिकन्द द्वारा किया गया। सभी आदरणीय डांस गुरुओं व अध्यक्षों का गरिमापूर्वक सम्मान किया गया।

Loading