देहरादून। #उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने #प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तराखंड की जोशीमठ आपदा से निबटने के लिए राज्य सरकार को केंद्र द्वारा 1000 करोड़ रुपए के पैकेज दिए जाने की मांग की है धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि सरकार ने जिस तरह से फौरी सहायता के रूप में यहां के नागरिकों को 4000 से ₹5000 देने की बात कही है वह ऊंट के मुंह में जीरा से ज्यादा कुछ नहीं है।
धीरेंद्र प्रताप ने केंद्र द्वारा राज्य के नागरिकों को सहायता दिए जाने के मामले में प्रधानमंत्री से उदारता पूर्वक सहायता की अपील की और इस बात पर नाराजगी जताई कि जब गुजरात के अंदर बस दुर्घटना हुई वहां के नागरिकों को प्रधानमंत्री राहत कोष से ₹400000 मृतकों को दिए गए जबकि उत्तराखंड में जब सिमरी में पौड़ी जनपद में बस दुर्घटना हुई तो प्रधानमंत्री कार्यालय ने ₹200000 देना मुनासिब समझा। उन्होंने कहा भारत के सब नागरिक एक है और सब के साथ एक जैसा व्यवहार होना चाहिए उन्होंने इस बीच राज्य सरकार पर जोशीमठ के मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से कहा है कि वह कम से कम अपने दो काबीना मंत्रियों की ड्यूटी वहां लगाएं और केवल अधिकारियों के भरोसे ना रहें।