पीएम मोदी ने गढ़वाली में की संबोधन की शुरुआत, बोले-सभी दाना सयाणों, दीदी-भुलियों, चाची-बोडियों और भै-बैणों…आप सब्यू थैं म्यारू प्रणाम

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून के परेड मैदान में आयोजित जनसभा की शुरुआत गढ़वाली में संबोधन से की। उन्होंने कहा-उत्तराखंड का सभी दाना सयाणों, दीदी-भुलियों, चाची-बोडियों और भै-बैणों…आप सब्यू थैं म्यारू प्रणाम। मिथै भरोसा च आप लोग कुशल मंगल होला.. मि आप लोगों थैं सेवा लगाणूं छौं (उत्तराखंड के सभी बुजुर्गों-नौजवानों, बहनों, चाची-ताई और भाई-बहनों, सभी को मेरा प्रणाम। आप सभी मेरा प्रणाम स्वीकार करें और मुझे अपना आशीर्वाद दें)…आप स्वीकार करां…कुछ इस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवभूमि उत्तराखंड की जड़ों को छूते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की।

पीएम के गढ़वाली में उनके संबोधन की शुरुआत हुई तो जनसभा में शामिल उत्तराखंडवासी बेहद उत्साहित हो उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से परैड मैदान गूंज उठा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत गढ़वाली में कर न सिर्फ यहां की जनता के दिल को छूने की कोशिश की, बल्कि एक बार फिर अपना उत्तराखंड प्रेम भी दिखाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष जुड़ाव रहा है।

ऐसा कोई संकल्प नहीं जो ये देवभूमि सिद्ध नहीं कर सकतीः पीएम मोदी

Loading