प्रधानमंत्री उत्तराखंड को कुछ देने नहीं पिकनिक मनाने आए थेः धीरेंद्र प्रताप

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश में उत्तराखंड की जनता को कुछ देने नहीं आए थे बल्कि पिकनिक मनाने आए थे।
उन्होंने कहा कि आज सारे राज्य को आशा थी की वे राज्य के किसानों के हित में लखीमपुर खेरी कांड के आलोक मे किसानों के हक में कोई ना कोई बात उत्तराखंड के पित्र राज्य उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के संबंध में कहेंगे परंतु खेद का विषय है कि प्रधानमंत्री ने ऋषिकेश की यात्रा को एक तरह की पिकनिक की तरह मनाया और चुपचाप दिल्ली लौट गए ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए था की उत्तराखंड की गिरती हुई आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए कोई ना कोई आर्थिक पैकेज घोषित करते परंतु उन्होंने देश के लिए खून बहाने वाले उत्तराखंड राज्य के लोगों को दो पैसा भी देना मुनासिब नहीं समझा । धीरेंद्र प्रताप ने प्रधानमंत्री के इस उपेक्षा पूर्ण व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वे कुछ नहीं दे सकते थे तो कम से कम यहां के वनों से जो राष्ट्र को ऊर्जा प्राप्त हो रही है उसकी एवज में यहां के लोगों को उनके ष्वनाधिकारष् ही दे जाते तो यह पर्वतीय उत्तराखंड राज्य के लिए एक सौगात होती। परंतु यह करना भी उन्होंने मुनासिब नहीं समझा। प्रधानमंत्री के व्यवहार से नाराज, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को उत्तराखंड के लोगों की देशभक्ति से कोई लेना-देना नहीं ।वे यहां के लोगों को केवल दिल्ली में इस्तेमाल करना जानते हैं लेकिन उनको कोई हक या उनके मान-सम्मान की रक्षा करना ही नहीं चाहते ।जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने प्रधानमंत्री के दौरे को शुद्ध पिकनिक बताया और कहा कि इस दौरे में वे उत्तराखंड हाय और शुद्ध मटरगश्ती करके अपना लौट गए।