पोषण पर चित्र प्रदर्शनी और स्मॉल आईसीओपी कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून। केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत ज्वालापुर इंटर कॉलेज, ज्वालापु, हरिद्वार में पोषण विषय पर चित्र प्रदर्शनी और स्मॉल आईसीओपी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चित्र प्रदर्शनी और कार्यक्रम का शुभारंभ केके गुप्ता जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। यह 02 दिवसीय कार्यक्रम 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चल रहे पोषण माह के तहत किया जा रहा है।
इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य पूनम राणा तथा ज्वालापुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार उपस्थित थे। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ज्वालापुर एवं ज्वालापुर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके साथ ही पंजीकृत दल शांति खिलेराम, लोक सांस्कृतिक शिक्षा समिति, हरिद्वार और उनकी संगीत टोली द्वारा इस विषय पर लोक संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। जिससे कार्यक्रम में उत्साह का माहौल बन गया और छात्र छात्राओं द्वारा विषय संबंधी जागरूकता प्रसारित हुई।
कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कर्मचारियों द्वारा पोषण संबंधी पोषक आहारों का स्टॉल लगाया गया। आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सुमन रावत और गायत्री राणा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रही और उनके द्वारा आने वाले दर्शकों एवं बालक-बालिकाओं को ईट राइट मिशन के तहत पौष्टिक और पोषण से भरपूर आहार के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ज्वालापुर सीएचसी ज्वालापुर की प्रभारी डॉक्टर नमिता पुरी ने सरकारी योजनाओं विशेष कर मातृ वंदना योजना, नंदा गौरा योजना के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान हरिराम आर्य इंटर कॉलेज से एनसीसी कैप्टन नरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों ने इस अवसर पर प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो, प्रादेशिक कार्यालय, देहरादून के क्षेत्रीय प्रचार सहायक एन एस नयाल द्वारा इस अभियान के तहत जिन विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई उन बच्चों को भी मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। ज्वालापुर इंटर कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में ज्वालापुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार, उप प्रधानाचार्य नीतू सिंह, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, हेमंत सैनी, कैलाश, राजवीर सिंह, मंजू, पिंकी, ज्योति एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ज्वालापुर की प्रधानाचार्या पूनम राणा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

 120 total views,  5 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *