देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने जारी अपने बयान में कहाँ कि सोमवार को प्रातः दल से निष्काषित लोगों द्वारा रात्रि 3 बजे ताला तोड़कर पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून में जबरन अराजक तत्वों को लेकर घुसे व कार्यालय में तोड़ फोड़ की जो कि अपराध की श्रेणी में आता हैं। इन सभी पर कानूनी की जायेगी। साथ ही ये आगाह भी किया जाता हैं कि दल इस तरह के कुकृत्य और अराजकता और पार्टी कार्यालय पर आपराधिक किस्म के तत्वों को एकत्र कर गुंडागर्दी को दल कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा। 25 जुलाई को पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून में दल का 45 वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा, जिसमें दल के समस्त पदाधिकारीगण कार्यकर्त्ता प्रतिभाग करेंगे।