पीसीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बृहस्पतिवार को पीसीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। आयोग सचिव जीएस रावत के मुताबिक, उम्मीदवार वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

किसी को भी डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। गौरतलब है कि आयोग को पहले पीसीएस मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच करानी थी, लेकिन पटवारी भर्ती का पेपर लीक होने के बाद आयोग ने यह प्रश्न पत्र नष्ट कर दिए थे। इसके साथ ही परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी गई।

Loading