श्रीनगर गढ़वाल। एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि की प्रवेश समिति की बैठक शिक्षा सत्र 2022-23 के शैक्षणिक कैलेंडर के साथ ही विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से छात्रों से लिये जाने वाले शुल्क में कोई बढ़ोतरी ना किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही नई शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार किये गये पाठ्यक्रम एवं सीटों की संख्या पर प्रवेशार्थी निर्देशिका में स्थान दिये जाने पर मोहर लगाई गई। जबकि स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु पंजीकरण सीयूआईटी प्रवेश परीक्षा का परीक्षाफल 15 दिन के भीतर घोषित करने का निर्णय लिया गया।
गढ़वाल विवि की प्रवेश समिति की बैठक कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के अध्यक्षता में ऑनलाइन आयोजित हुई। जिसमें निर्णय लिया गया है कि प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन से पूर्व विषम सेमेस्टरों की कक्षाएं पांच अगस्त से प्रारंभ की जायेगी। इसके साथ ही प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर अन्य सभी में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 निश्चित की गई है। शैक्षणिक कैलेंडर में ग्रीष्मकालीन अवकाश 6 जून 2023 से 8 जुलाई 2023 तथा शीतकालीन अवकाश 2 जनवरी 2023 से 16 जनवरी 2023 निश्चित किया गया। एक दिसंबर 2022 को गत वर्षों की भांति दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। एक दिसंबर 2022 को ही विवि की स्थापना का स्वर्ण जयंती वर्ष प्रारंभ होने पर इस दिन के साथ ही पूरे वर्ष भर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट, शिक्षाविद् प्रो. दीवान सिंह रावत, प्रो. नलिनी प्रभा, कुलसचिव डॉ. अजय खंडूडी, वित्त अधिकारी एके मोहंती, अनीस, डॉ.अरुण रावत मौजूद रहे। बैठक का संचालन प्रवेश समिति के सचिव डीएसडब्ल्यू प्रो. महावीर सिंह नेगी ने किया।