वर्षों से कुंडली मारे अभियंताओं के फेरबदल को मोर्चा ने दी शासन में दस्तक

-लोक निर्माण विभाग में कई कई वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हैं अभियंता

-कार्य की गुणवत्ता हो रही प्रभावित
-नेताओं-अधिकारियों के गठजोड़ से हो रहा कमीशन खोरी का खेल

देहरादून। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग आर.के. सुधांशु से मुलाकात कर वर्षों से एक ही स्थान (खंड) में कुंडली मारे अधिशासी अभियंताओं, सहायक अभियंताओं एवं अवर अभियंताओं के तबादले कार्यक्षेत्र में बदलाव को लेकर ज्ञापन सौंपा। सुधांशु ने अपर सचिव, लोक निर्माण विभाग को अधिकारियों का पूरा डाटा रिपोर्ट एवं उस पर कार्यवाही के निर्देश दिए। नेगी ने कहा कि वर्षों से एक ही स्थान पर जमे होने के कारण भ्रष्ट अधिकारियों-नेताओं-ठेकेदारों (…बड़े वाले) की सांठगांठ के चलते कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है एवं कमीशन खोरी का भारी खेल हो रहा है। अधिकारियों, नेताओं एवं ठेकेदारों की मिलीभगत के चलते निविदाओं में जहां 20 से 30 फीसदी न्यून (बिलो) दर पर टेंडर स्वीकृत होने चाहिए थे वहां 2-4 फीसदी बिलो दर पर टेंडर स्वीकृत हो जाते हैं तथा इसी प्रकार वर्क आर्डर में भी भारी घालमेल किया जाता है। इस सांठगांठ के चलते सरकार को भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता है। आलम यह है कि इस सांठगांठ ने ईमानदारी से काम करने वाले ठेकेदार हाशिए पर डाल दिए हैं।

 518 total views,  2 views today