सभावाला क्षेत्र में हो रहा साप्ताहिक बंदी का खुलेआम उल्लंघन, कोरोना गाइड लाइन का भी नहीं हो रहा पालन

देहरादून। प्रदेश में कोरोना एक बार फिर से अपने पैर तेजी से पसार रहा है। इसकी गंभीरता को देखते हुए शासन-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। मुख्यमंत्री द्वारा शासन प्रशासन को सख्त निर्देश दिये गई हैं कि कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए, वहीं राजधानी देहरादून के सभावाला क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी का खुला उल्लंघन हो रहा है। साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानें खुली रहती हैं, इससे कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है।
सभावाला क्षेत्र में प्रत्येक बुधवार को साप्ताहिक बंदी निश्चित की गई है। कुछ प्रतिष्ठानों जैसे डेरी, केमिस्ट, फल सब्जी की दुकानें छोड़़ अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखने के स्पष्ट निर्देश प्रशासन के हैं। लेकिन सभावाला क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। अधिकांश दुकानें साप्ताहिक बंदी के दिन भी खुली रहती हैं। साप्ताहिक बंदी का पालन कराने में स्थानीय पुलिस नाकाम साबित हो रही है। क्षेत्र के जागरूक लोगों द्वारा इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस चैकी में की गई, लेकिन पुलिस इस मामले में लापरवाह बनी हुई है। पुलिस द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पुलिस की इस लापरवाही से लोगों में रोष है। क्षेत्र में कोरोना गाइड लाइन का भी उल्लंघन हो रहा है, लोगों द्वारा न मास्क पहने जा रहे हैं, और न ही सोसल डिस्टेंस का पालन हो रहा है। जिस कारण कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है। लोगों ने इस हीलाहवाली पर चैकी इंचार्ज की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।