मैड की 11वीं वर्षगाँठ पर मिनी मैराथन में रिस्पना के लिए दौड़ेंगे दूनवासी

देहरादून। अपनी ग्यारवीं वर्षगाँठ की तैयरी में जुटी छात्रों की संस्था मेकिंग ए डिफरेंस बाय बीइंग द डिफरेंस (मैड) दून वासियों को शहर की सूखती नदियों के लिए जागरूक करने के लिए हर साल की तरह इस साल भी मिनी मैराथन का आयोजन कर रही है। हर साल अपने स्थापना दिवस पर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन करती आ रही मैड संस्था इस बार अपनी ग्यारवीं वर्षगाँठ को एक तीन दिवसीय मेले के रूप में मना रही है जिसके कई अनोखे पहलू हैं। सर्वप्रथम, जो दौड़ आयोजित की जा रही है, वह एक जीरो वेस्ट कार्यक्रम होगा।
इस कार्यक्रम के प्रचार हेतु संस्था की ओर से कोई प्लास्टिक फ्लेक्स नहीं छपवाया गया है। उसकी जगह कपडे के ऐसे पोस्टर तैयार किये गए हैं, जिन पर पर्यावरण एवं नदियों के संरक्षण के सन्देश सदस्यों द्वारा ही बनाये गए हैं और तो और, संस्था का दावा है कि पिछली बार कि तरह इस बार भी दौड़ के दौरान किसी प्रकार के प्लास्टिक, जैसे कि प्लास्टिक के गिलास/प्लेट/चम्मच इत्यादि का प्रयोग नहीं किया जायेगा। उसकी जगह स्टील के बर्तन पूरे रस्ते में 6 जगह रखे जायेंगे जहाँ संस्था के ही स्वयंसेवी प्रतिभागियों को पानी पिलाने का काम स्टील के ग्लासों से करेंगे। इसके लिए संस्था ने शहर के विभिन्न गुरुद्वारों से गिलास देने का आग्रह किया है, जिसे व्यापक जनसमर्थन मिला है। इसके साथ ही, संस्था कि ओर से प्रतिभागियों के अल्पाहार कि व्यवस्था मैड के सदस्यों द्वारा ही की जा रही है। इस वर्ष दौड़ के मार्ग की कुल लम्बाई लगभग 8 किलोमीटर है।  यह दौड़ पवेलियन ग्राउंड से शुरू होकर पवेलियन ग्राउंड पर ही समाप्त होगी (वृत्ताकार मार्ग)। दौड़ का मार्ग बुद्धा चौक, रेस कोर्स, सूरी चौक, पुलिस लाइन, आराघर, इ0सी0 रोड,  और एश्ले हॉल से होते हुए जायेगा। इस दौड़ के प्रथम विजेता को पुरुष और महिला दोनों वर्गों में 8000 का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 5000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 3000 का नकद पुरस्कार दिया जायेगा।
दूसरे दिन, दून इंटरनेशनल स्कूल में शाम 4 बजे से एक आर्ट प्रतियोगिता रखी गयी है। इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन उसी समय किया जायेगा और इसमें सभी लोग भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए किसी प्रकार की पार्टिसिपेशन फीस नहीं ली जाएगी। सभी प्रतिभागियों को सारा सामान वहीं उपलब्ध कराया जायेगा। इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं।

 567 total views,  1 views today