एनएसएस इकाई ने विश्व एड्स दिवस पर आयोजित की गोष्ठी

नरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भं करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉव उमेश चन्द मैठाणी ने सभी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एड्स जैसी घातक बीमारी से बचने का एक मात्र तरीका हैं। जागरूकता तभी हम इस प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बच सकते हैंप्  कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉव संजय कुमार ने कहा कि यह रोग एचआईवी वायरस के कारण फैलता है जो व्यक्ति के इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है साथ ही कहा कि हम एक संयमित जीवन शैली और जागरूकता के साथ ही इस घातक लाइलाज बीमारी से स्वयं और समाज को बचा सकते हैं।
इस मौके पर इतिहास विभाग की डॉव ईरा सिंह ने एड्स के कारण और इसके लक्षणों के विषय में बताया और कहा कि असुरक्षित यौन सम्बन्ध, इन्फेक्टेड ब्लड, इन्फेक्टेड इन्जेकशन, इन्फेक्टेड ब्लेड, स्तनपान आदि मुख्य कारण हो सकते है इसके लक्षणों को बताते हुए कहा कि अचानक वजन कम होना, तेज बुखार, अधिक थकान लगना,बार बार दस्त लगना, लगातार खांसी आना प्रमुख लक्षण हो सकते हैंप्  डॉव राजपाल सिंह रावत, डॉव जितेन्द्र नौटियाल और डॉव विजय प्रकाश भट्ट ने रेड रिबन क्लब से सम्बन्धित जानकारी छात्र/छात्राओं के साथ साझा की। वहीं डॉव हिमांशु जोशी ने कहा कि वर्ष 1988 से लगातार प्रति वर्ष मनाये जाने के कारण भी हम इसकी गंभीरता को समझ सकते है कि यह रोग कितना भयानक है अतरू हम सभी को स्वयं के साथ अपने आस पास भी व्यक्तियों को जागरूक करना होगाप् छात्र/छात्राओं में अंजलि रावत और तनवीर आलम ने भी अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम में डॉव सृचना सचदेवा, डॉव सोनिया गंभीर, के साथ ही महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी महावीर सिंह रावत, बबिता भट्ट,  मुकेश रावत, गणेश चंद पाण्डेय,  गिरीश जोशी, अजय, मुनेन्द्र,  शिशु पाल रावत, शीशपाल, भूपेंद्र, मनीष, जनेंद्र एवं छात्र-छात्राओं में  राहुल जायसवाल, कावेंद्र, अंजलि नेगी, अंकिता, आंचल, आस्था, आरती, शिवानी,  रिया, तनवीर, मानशी,  सार्थक, विश्वास, शंकर, रानी, अनिशा, विवेकानंद, आरती, अंकिता,अमीषा, शिवानी, नेहा जोशी मुस्कान,रोहित,जय शर्मा,आकाश, गायत्री, आयुष, शिवांग, आदि स्वंयसेवी  उपस्थित रहें।

 794 total views,  1 views today