देहरादून। राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांडीपुर मोहल्ला में 75वें स्वतंत्रता की वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने विद्यालय मंें ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देशभर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी खुशी को दोगुना करने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ कैंपेन चलाया गया, इसके तहत आम से लेकर खास हर किसी ने अपने घर पर तिरंगा लगाया।.
मधु जैन ने कहा कि देश का राष्ट्रीय ध्वज हमारी आन-बान और शान का प्रतीक है। उन्होंने विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। बच्चों को झंडा फहराने की विधि के बारे में जानकारी दी। ध्वजारोहण और झंडा फहराने में अंतर को बताया गया। कहा कि देश में दो खास मौकों स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया या लहराया जाता है, जिसके बीच अंतर होता हैै। स्वतंत्रता दिवस पर जब ध्वज को ऊपर की तरफ खींचकर लहराया जाता है, तो इसको ध्वजारोहण कहते हैं, जिसे इंग्लिश में Flag Hoisting कहते हैं। वहीं, दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस पर ध्वज को ऊपर बांधा जाता है और उसको खोलकर लहराते हैं, इसे झंडा फहराना कहते है, जिसे अंग्रेजी में ((FLAG UNIFURLING) कहते हैं। इस मौके पर बच्चों ने कई कविताएं और देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य मधु सिंह शिक्षिका शांति उनियाल आदि उपस्थित रहे।
509 total views, 1 views today