कोरोना की जांच रिपोर्ट अब कुछ ही सेकंड में आएगी

नई दिल्ली। कोरोना का नैदानिक परीक्षण एक मिनट से भी कम समय में संभव हो सकेगा। देश में यह तकनीक अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। देश में पिछले करीब डेढ़ साल से पसरी कोरोना महामारी की चपेट में आने वाले लोगों के बारे में शीघ्रता से पता करने के लिए ये तकनीक बड़ा बदलाव साबित होंगी।
बहुराष्ट्रीय कंपनी एबट जहां नया रैपिड टेस्ट शुरू करने जा रही है वहीं मुंबई स्थित कंपनी, मेडीसर्किल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड, कुछ सेकंड के भीतर लार के स्वाब या गरारे के पानी कोरोना की जांच की तकनीक लांच करने जा रही है। यह तकनीक इजरायल ने ईजाद की है और इसे बहुत कारगर माना गया है। इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) और नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी ने भी अपनी नई तकनीक आरटी-एलएएमपी को स्थानांतरित कर दी है। इस तकनीक से आरटी-पीसीआर जांच में अब मात्र तीन घंटे लगेंगे जबकि अभी तक इस तरह की जांच में चार से छह घंटे का समय लग रहा था।