देहरादून। उत्तराखण्ड शासन द्वारा आज प्रदेश के जनपद उत्तरकाशी के थाना मोरी के क्षेत्रान्तर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चैकी आराकोट के बनाये जाने हेतु अधिसूचना निर्गत की गयी है। रिपोर्टिंग पुलिस चैकी आराकोट में 11 गाँव को सम्मलित किया गया है। इन गांवों में आराकोट, नकोट, सनैल, मोल्डी, टिकोची, डगोली, बरनाली, जागटा, चिवॉ, वलावट एवं मौण्डा शामिल हैं। प्रदेश में अब कुल पुलिस थानों की संख्या 160 और रिपोर्टिंग पुलिस चैकियों की संख्या 237 हो गई है।