एनआईटी राउरकेला होगा सीएसएबी-2023 का आयोजक और जेओएसएए-2023 का सह-आयोजक

– 19 जून 2023 से एनआईटी+ सिस्टम में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

– इस साल ओसीआई कार्ड धारक सामान्य श्रेणी में जेओएसएए/सीएसएबी काउंसेलिंग में भाग ले सकते

-एनआईटी राउरकेला को पूर्वोत्तर और केंद्रशासित प्रदेशों से सीएसएबी-2023 में पंजीकरण की संख्या बढ़ने की उम्मीद

-एनआईटी राउरकेला बहुभाषी हेल्पडेस्क और पूरे देश में सहायता केंद्रों के माध्यम से सीएसएबी-2023 के लिए संपूर्ण सलाह सेवा सुनिश्चित करेगा

– ‘एनआईटी+ सिस्टम में लगभग 40,000 सीटों के लिए विभिन्न जोसा राउंड में लगभग 3 लाख उम्मीदवारों के पंजीकरण की उम्मीद

देहरादून। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान राउरकेला (एनआईटी राउरकेला) पूरे ‘एनआईटी+ सिस्टम’ के ग्रैजुएशन प्रोग्रामों में वर्ष 2023 में प्रवेश के लिए केंद्रीकृत सीट आवंटन प्रक्रिया का संचालन कर रहा है। ‘एनआईटी  सिस्टम’ देश के 31 एनआईटी, आईआईईएसटी, 26 आईआईआईटी, 03 एसपीए (योजना और वास्तुकला स्कूल) और 36 जीएफटीआई (सरकारी वित्तपोषित प्रौद्योगिकी संस्थान) का समूह है केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (सीएसएबी) एनआईटी+ सिस्टम के लिए केंद्रीकृत सीट आवंटन के साथ आईआईटी के लिए संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेएबी) का संचालन करेगा।सीट का आवंटन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) में उम्मीदवारों की सामान्य रैंक सूची (सीआरएल) के आधार पर किया जाएगा जबकि आईआईटी के लिए सीट का आवंटन जेईई (एडवांस्ड) के सीआरएल पर आधारित होगा।

पिछले वर्षों से भिन्न इस बार सीट आवंटन के लिए जोसा राउंड में पंजीकरण जेईई (एडवांस्ड) के परिणाम घोषित होने के ठीक अगले दिन 19 जून 2023 से शुरू हो जाएगा। सीएसएबी स्पेशल राउंड जेओएसएए राउंड पूरा होने के बाद 31 जुलाई 2023 से शुरू होंगे।  काउंसेलिंग की पूरी प्रक्रिया 14 अगस्त 2023 तक पूरी कर लिए जाने की उम्मीद है और एनआईटी  सिस्टम में 17 अगस्त 2023 तक कक्षाएं शुरू होने की भी उम्मीद है इसके अलावा चुने हुए एनआईटी में केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप, दमन और दीव, और दादरा और नगर हवेली के लिए निर्धारित अतिरिक्त सीटों पर जेईई (मेन) रैंक के आधार पर प्रवेश के लिए सीएसएबी अलग से सीएसएबी-सुपरन्यूमेररी राउंड भी आयोजित करेगा।

एनआईटी राउरकेला ने यह जानकारी दी है कि 26 जून 2023 से सीएसएबी सीएसएबी-एनईयूटी राउंड का संचालन करेगा। इसके तहत इन सुविधाओं से वंचित राज्यों/संघ शासित प्रदेशों के लिए ‘एआईसीटीई स्वीकृत संस्थानों में डिग्री स्तर के प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रमों में उत्तर-पूर्वी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीटों का आवंटन किया जाएगा। एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी, एसपीए और अन्य जीएफटीआई में कुल लगभग 40000 सीटों पर प्रवेश के लिए एक अनुमान से जेईई (मेन) में सफल 2.5 – 3.0 लाख उम्मीदवारों के सीएसएबी में पंजीकरण करने की उम्मीद है। इनमें एनआईटी में आरक्षित 20 प्रतिशत महिला सीटें भी शामिल हैं। ‘च्वाइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन’ की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसलिए छात्रों को किसी संस्थान जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एनआईटी राउरकेला का कहना है कि दिव्यांग उम्मीदवारों (पीडब्ल्यूडी) के लिए प्रक्रिया और आसान बनाई गई है। पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को यह विकल्प होगा कि सीट आवंटन प्रक्रिया से पहले या प्रत्येक राउंड में डाॅक्युमेंट के सत्यापन के समय अपने डाॅक्युमेंट सत्यापित कराएं। दिव्यांग उम्मीदवारों की सहायता के लिए एनआईटी राउरकेला में एक विशेष हेल्पडेस्क की सेवा उपलब्ध है। इसके अलावा, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए सहायक डाॅक्युमेंट इमर्सिव रीडर फॉर्मेट में जल्द ही उपलब्ध होंगे। प्रो. मुकेश के. गुप्ता, अध्यक्ष, स्थानीय आयोजन समिति, सीएसएबी 2023 ने सीएसएबी की अहमियत बताते हुए कहा, “पिछले साल सीएसएबी-2022 में एनआईटी और आईआईआईटी के 100 प्रतिशत बी.टेक सीटों का आवंटन देखा गया। उम्मीदवारों को बहुभाषी हेल्पडेस्क का बहुत लाभ मिला और इसलिए हम टेलीफोन लाइनों की संख्या बढ़ा रहे हैं। पिछले वर्षों के अनुभव के आधार पर हम उम्मीदवारों को यह बताना चाहते हैं कि वे चाहे फ्लोट या स्लाइड का विकल्प चुनें फिर भी आवंटित सीट स्वीकार करने के लिए सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान अवश्य कर दें। यह भी ध्यान रखें कि उनके बैंक खाता का केवाईसी किया गया हो ताकि भुगतान विफल नहीं हो जाए। वे कोई भी काम अंतिम घड़ी के लिए नहीं टालें। कुछ उम्मीदवार जोसा राउंड्स में उम्मीद खो देते हैं परंतु उन्हें धैर्य रखना चाहिए और सीएसएबी-स्पेशल राउंड में भाग लेना चाहिए।’’ एनआईटी राउरकेला के निदेशक और सीएसएबी 2023 के अध्यक्ष प्रो. के. उमामहेश्वर राव ने उम्मीदवारों को यह संदेश दिया, “उम्मीदवार यह जरूर जान लें कि जोसा/सीएसएबी काउंसेलिंग में भाग लेने के लिए जेईई (मेन) का कोई कट-ऑफ नहीं है। हम ने काउंसेलिंग की प्रक्रिया आसान करने के कई कदम उठाए हैं। जेओएसएए/सीएसएबी काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और उम्मीदवारों को सीट आवंटन या फिर डाॅक्युमेंट के सत्यापन के लिए किसी भी संस्थान की यात्रा नहीं करनी होगी। उम्मीदवार अपनी जिम्मेदारी के साथ एकेडमिक प्रोग्राम के विकल्प दर्ज करें और ध्यान से ऑनलाइन रिपोर्टिंग के स्टेप्स पूरे करें।’’

Loading