देहरादून। देहरादून जिले के नव नियुक्त एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार देर शाम चार्ज संभाल लिया। चार्ज संभालते ही उन्होंने एसपी सिटी श्वेता चैबे, एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल और एसपी यातायात पीसी आर्य के साथ बैठक की। इसके बाद जिले के थानाध्यक्षों के साथ भी बैठक की।
जिले के नए एसएसपी रावत ने आते ही साइबर अपराध, युवाओं में बढ़ते नशे की लत और ट्रैफिक जाम को चुनौती के रूप में लिया है। उन्होंने कहा कि अपराध का तरीका लगातार बदलता जा रहा है। अब आसानी से साइबर ठगी की जा रही है। वहीं ठगी का ट्रेंड लगातार बदल रहा है। बोले पुलिस को साइबर अपराध के ट्रेंड पर समय पर प्रशिक्षित कर इसके रोका जाएगा। एसएसपी ने कहा कि युवा पीढ़ी तेजी से नशे की तल का शिकार हो रही है। इसे रोकने के लिए तस्करों पर नकेल कसी जाएगी। जमीन धोखाधड़ी के मामलों में उन्होंने जरूरत के हिसाब से कार्रवाई किए जाने की बात कही।