-विभाग में सोसायटी के गठन का किया विरोध
देहरादून। कर्मचारी राज्य बीमा योजना उत्तराखंड की एक बैठक आहूत की गई, जिसमें विभाग के प्रदेशभर के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इस बैठक में कर्मचारी अधिकारी कर्मचारी राज्य बीमा उत्तराखंड संघ के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चयन एवं अन्य पदाधिकारियों का चयन किया गया। इसके अलावा बैठक में विभाग में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
कर्मचारी राज्य बीमा योजना उत्तराखंड की दूसरी बैठक कमला पैलेस में आयोजित की गई, जिसमें अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस बैठक में कर्मचारी राज्य बीमा योजना उत्तराखंड विभाग में सोसायटी गठन के मुद्दों पर चर्चा की गई एवं इसमें सभी वर्ग द्वारा आम सहमति से विभाग में सोसायटी के गठन का विरोध किया गया। वक्ताओं का कहना था कि सोसायटी के गठन में राजकीय कर्मचारियों के हितों का ध्यान नहीं रखा गया है, जिसका राजकीय कर्मचारियों द्वारा पुरजोर विरोध किया गया। बैठक में अध्यक्ष डॉक्टर पूनम वर्मा, उपाध्यक्ष डॉक्टर सोहन सिंह चैहान, महासचिव बरकत अली, सचिव भूपेंद्र बरी, मुकेश कुमार संगठन सचिव, सुरेन्द्र चैहान, प्रवीण उनियाल, कोषाध्यक्ष मनोज नेगी, धीरज आहूजा, मीडिया प्रभारी जगराम थपलियाल का निर्विरोध चयन हुआ है। बैठक में डॉक्टर पूनम वर्मा, डॉक्टर सोहन चैहान, धीरज आहूजा, डॉक्टर आकाश पंवार, डॉक्टर जूही, शशि जोशी, बबिता जगुड़ी, अनिता कंडारी, बीर सिंह, महेंद्र पुंडीर समेत अन्य समेत सदस्य मौजूद रहे।