नवीन जोशी ने तेज किया जनसंवाद से जनसमर्थन कार्यक्रम

देहरादून। निकाय चुनाव की तैयारी जोरों पर है, राजभवन से अध्यादेश को भी मंजूरी मिल गई है वहीं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व राज्यमंत्री नवीन जोशी सक्रिय रूप से मैदान में जुटे हुए हैं। उन्होंने “जनसंवाद से जनसमर्थन” कार्यक्रम के तहत आज रायपुर और राजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सहस्रधारा के धोरन और सहस्रधारा रोड मार्केट का दौरा किया।दौरे के दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं से जोशी को अवगत कराया और कहा कि क्षेत्रवासी पिछले केई समय से क्षेत्र में हो रही समस्याओं से परेशान है

दौरे की मुख्य बातें:

1. जन समस्याओं का समाधान:
नवीन जोशी ने दौरे के दौरान जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और कई मामलों में तुरंत अधिकारियों से संपर्क कर समाधान करवाया।

2. प्रमुख मुद्दे:

बिजली और पानी की समस्या

साफ-सफाई और स्वच्छता को लेकर शिकायतें

अन्य आधारभूत सुविधाओं का अभाव

3. जनता का भरोसा:
अपने दौरे के दौरान नवीन जोशी ने जनता को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

मौजूदा गतिविधियां:
नवीन जोशी का यह जनसंपर्क अभियान निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के लिए एक मजबूत आधार तैयार कर रहा है। उनकी सक्रियता और जनता से सीधा संवाद उनके जनाधार को मजबूत कर रहे हैं। यह स्पष्ट है कि आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस जनता से जुड़े मुद्दों को आधार बनाकर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है।

 262 total views,  3 views today