देहरादून। केंद्रीय विद्यालय आई.आई.पी. देहरादून में आज शिक्षक पर्व के तहत आयोजित हुए राष्ट्रीय वेबीनार जो कि नेशनल डिजिटल एजुकेशन आर्किटेक्चर विषय पर आधारित था, में विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने ऑनलाइन भागीदारी की। यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित हुआ जिसके प्रथम सत्र की अध्यक्षता राजेंद्र सेठी उपनिदेशक एनआईसी के द्वारा की गई। कार्यक्रम की प्रस्तुति रजनीश कुमार, निदेशक शिक्षा मंत्रालय के द्वारा की गई।
कार्यक्रम में प्रथम सत्र के वक्ता डॉ. संजय कुमार थे, जिन्होंने कोविड के दौरान ई-पाठशाला व घर-घर पाठशाला को अपने जिले में सभी बच्चों तक पहुंचाने का प्रयास किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र की वक्ता प्रतिभा सिंह, मुख्य-अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बलरामपुर व एस .एस. पी. पॉल, पुडुचेरी थे। कार्यक्रम के दूसरे भाग में युवा व प्रौढ़ के लिए डिजिटल साक्षरता विषय के ऊपर व्याख्यान दिया गया। इस सत्र की अध्यक्षता संतोष कुमार सारंगी, अतिरिक्त सचिव ,शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली ने की। कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रो. सरोज शर्मा, एनआईओएस ने की। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर एन.के .अम्बस्ट, पूर्व अध्यक्ष, एनआईओएस, प्रो. नगेंद्र सिंह विभागाध्यक्ष,आर .आई .ई, अजमेर व प्रो. पंकज अरोड़ा, दिल्ली विश्वविद्यालय आदि थे। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या मिक्की खुल्बे ने सूचना तकनीक व शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक के महत्व तथा इस क्षेत्र में हो रहे तकनीक आधारित क्रांतिकारी बदलाव के बारे में बताया तथा डिजिटल साक्षरता पर जोर दिया।