राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान दिव्यांगों के सुविधार्थ अनेक कार्य कर रहाः हिमांग्शु

देहरादून। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संस्थान द्वारा दिव्यांगों के सुविधार्थ अनेक कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें, क्योंकि गणतंत्र दिवस तथा स्वतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व  बहुत बड़े बलिदानो के पश्चात हमारे देशवासी मना रहे हैं ।
संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास ने 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्थान के सभी अधिकारियों ,कर्मचारियों अन्य स्टाफ के साथ-2 संस्थान से जुड़े सभी दिव्यांगजनांे को भी शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर स्पोट्र्स अध्यापक नरेश नयाल के निर्देशन में संस्थान में कार्यरत सुरक्षा गार्डो ने एक बहुत सुंदर परेड का आयोजन किया। जिसकी सलामी संस्थान के निदेशक हिमांशु दास  द्वारा ली गई। संक्षिप्त समारोह में संस्थान के अंतर्गत प्रौढान्ध प्रशिक्षण केंद्र के अध्यापक एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा हम सब भारतीय हैं गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वहीं बी एंड विशिष्ट शिक्षा के अंतर्गत अध्ययनरत छात्र कुंदन कुमार ने स्वरचित कविता प्रस्तुत की। संस्थान के ही संगीत अनुदेशक श्री अरविंद हंसराज धौराटकर ने ष्ष्देखो वीर जवानों अपने खून पे ये इल्जाम न आयेष् गाकर सभी को भावविभोर कर दिया। इसके पश्चात मंत्रालय के अंतर्गत तैयार संस्थान द्वारा तैयार  किरन मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन 1800599 0019, संबंधी प्रभावी प्रस्तुति लघु नाटक के रूप में प्रस्तुत की गई। समारोह का संचालन योगेश अग्रवाल जनसंपर्क अधिकारी द्वारा किया गया।