देहरादून। अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त निर्वाचक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (नगर मजिस्टेªट समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार) को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियति तिथियों 12 व 13 दिसम्बर को चलाए जा रहे विशेष अभियान में सम्बन्धित बीएलओ अपने-अपने मतदेय स्थलों में पर्याप्त संख्या में प्रारूपों के साथ प्रातः 09 बजे से सांय 05 बजे तक उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करें। उक्त नियम अभियान की तिथियों पर प्रत्येक बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए अलग-अलग टीम बनाकर औचक निरीक्षण भी किया जाए। विशेष अभियान की तिथियों हेतु प्रारूप कम होने की दशा में जिला निर्वाचन कार्यालय, देहरादून से शीघ्र प्राप्त कर लिए जाएं।