उत्तराखण्ड में नगर निकाय चुनाव का ऐलान, 23 जनवरी को होगा मतदान, मतगणना 25 से होगी

-27 से 30 दिसंबर तक किया जाएगा नामांकन

देहरादून। उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियाँ घोषित कर दी हैं। इस बार के नगर निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन से लेकर मतदान और मतगणना तक की सभी तिथियाँ तय कर दी गई हैं, जिससे चुनावी प्रक्रिया की दिशा स्पष्ट हो गई है। निकाय चुनाव के लिए 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। उम्मीदवार इस दौरान अपने नामांकन पत्र भरकर उन्हें संबंधित निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करेंगे। इसके बाद 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि यदि नामांकन पत्र में कोई त्रुटि या कमी पाई जाती है, तो उम्मीदवार को सुधार करने का मौका मिलेगा।

2 जनवरी को नाम वापसी का अंतिम दिन होगा। इस दिन तक उम्मीदवार अपने नामांकन को वापस ले सकते हैं, यदि वे चुनावी प्रक्रिया से बाहर होना चाहते हैं। इसके बाद 3 जनवरी को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे, जिसके बाद वे अपनी चुनावी अभियान की शुरुआत कर सकेंगे। मतदान 23 जनवरी को होगा, और इसी दिन राज्य के नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसके बाद 25 जनवरी को मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके बाद विजेता उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सभी स्तरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय में नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 के संबंध में प्रेस वार्ता की। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने उत्तराखंड राज्य के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद एवं 46 नगर पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु निर्धारित कार्यक्रम जारी किया। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में कुल महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 93 हजार 519 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 89 हजार 467 है, अन्य मतदाताओं की कुल संख्या 514 है। इस प्रकार कुल मतदाताओं की कुल संख्या 30 लाख 83 हजार 500 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल संवेदनशील मतदान केंद्र 601 एवं मतदान स्थल 1292 हैं। कुल अति संवेदनशील मतदान केंद्र 422 और मतदान स्थल 1078 है, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या घट बढ़ सकती है।

 255 total views,  255 views today