नगर निगम के सेनेट्री इंस्पेक्टरों और सफाई सुपरवाइजरों को सम्मानित किया

ऋषिकेश। यूएनडीपी ने नगर निगम के सेनेट्री इंस्पेक्टरों और सफाई सुपरवाइजरों को सम्मानित किया। इस दौरान स्वच्छता ट्रेनिंग करने वालों को सर्टिफिकेट सहित प्रोत्साहन स्वरूप लैपटॉप बैग प्रदान किए गये। मौके पर मेयर अनिता ममगाईं ने कहा सफाई कर्मचारी अदृश्य रूप से पर्यावरविद् हैं।
यूएनडीपी और एचडीएफसी बैंक ड्राई वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के तहत फीडबैक फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट ने नगर निगम परिसर में कार्यशाला आयोजित की। मेयर अनिता ममगाईं ने सेनेटरी इंस्पेक्टर और सुपरवाइजर को ई-लर्निंग कोर्स के सर्टिफिकेट वितरित किए। मेयर ने सफाई कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा की पर्यावरण संरक्षण में भी इनकी अहम भूमिका है। स्वच्छता सर्वेक्षण में आबादी के हिसाब से ऋषिकेश नगर निगम को प्रथम स्थान पर लाने में स्वच्छता प्रहरियों की उल्लेखनीय भूमिका रही है । डेंगू एवं अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए निगम के बनाए प्लान को इंप्लीमेंट करने में उनका महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। हालांकि अभी चुनौतियां खत्म नहीं हुई हैं। विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू होने को है, शहर में स्वच्छता पर पूरा फोकस रहना है । शहर को साफ-सुथरा रखने एवं स्वच्छ वातावरण बनाने में सफाई कर्मचारियों की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं। उनकी सेवा भावना की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। मौके पर सहायक नगर आयुक्त एलम दास, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल, रवि सिंह, एमआईएस गुरमीत सिंह,यूएनडीपी से अयान चक्रवर्ती, फीडबैक फाउंडेशन से अजीत तिवारी, सपना, जैदी और बृजेश आदि मौजूद रहे।