देहरादून। प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एंव उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के तत्वावधान में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘भारत का अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत जनपद देहरादून में दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरूकता अभियान चलाया जाना है। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा 9 नवम्बर (मंगलवार) को प्रातः 10ः00 बजे दून इंटर नैशनल पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश जनपद देहरादून में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर (न्यू मोडयूल कैंप) का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
उन्होंने कहा कि शिविर बहुउद्देशीय प्रकृति का है जिसमें जनपद देहरादून के विभिन्न जैसे जिला समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, परिवहन विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, सिंचाई विभाग, उरेड़ा विभाग, कृषि विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा प्रतिभाग कर अपने विभागों से संबंधित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जानी है तथा उनसे संबंधित प्रमाण-पत्र आदि भी बनाये जाने हैं जिससे आम जनता को विधिक रूप से जागरूक किया जाएगा।