टिहरी। रा.इ.का. मथकुड़ी सैंण, ग्राम पंचायत पंगरियाणा, विकास खण्ड भिलंगना में विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह की उपस्थिति एवं मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर 60 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शिविर से पूर्व क्षेत्रीय विधायक एवं सीडीओ द्वारा विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी ली गई तथा संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 88 लोगों का पंजीकरण कर परीक्षण किया गया तथा 150 लोगों को दवा वितरित की गई। पशुपालन विभाग द्वारा 80 पशुओं हेतु दवा वितरित, कृषि विभाग द्वारा 19 कृषि यंत्र वितरित, उद्यान विभाग द्वारा 10 लाभार्थियों को दवा वितरण, पूर्ति विभाग द्वारा 04 राशन कार्ड बनाये गये तथा 02 निरस्तीकरण के आवेदन प्राप्त किये गये। उद्योग विभाग के स्टॉल में तीन ऋण हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किये गये, राजस्व विभाग द्वारा 03 जाति, 03 आय, 01 स्थाई प्रमाण पत्र बनाये गये तथा 10 लोगों को खाता खतौनी नकल उपलब्ध कराई गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा 25 पेंशन के आवेदन पत्र वितरित किये गये जबकि 05 आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। पंचायती राज विभाग द्वारा 31 परिवार रजिस्टर की नकल दी गई। वहीं शिविर में 12 लोगों के आधार कार्ड बनाये गये।
इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत बडियार हिंदाव राधिका देवी ने विकासखंड भिलंगना के पट्टी हिंदाव में आधार सेवा केंद्र खोलने का अनुरोध किया गया, इस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को प्रकरण पर वांछित कार्रवाई कर मथकुड़ी में 15 दिन का शिविर प्रस्तावित करने तथा आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। सदस्य वार्ड संख्या 9 केसरी देवी द्वारा ग्राम पंचायत बडियार के अनुसूचित बस्ती वार्ड 8 व 9 परिवारों के समस्त परिवारों को 1986 से जो वन भूमि मथकुड़ी सैंण में बसे हैं, के विनियमितीकरण किए जाने एवं विकास निधियों से विकास कार्य को किए जाने की स्वीकृति का अनुरोध किया गया, इस पर रेंजर भिलंगना को 15 दिन के अंतर्गत कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए। प्रधान ग्राम पंचायत भोना मान सिंह रावत द्वारा रा.उ.माध्यमिक विद्यालय धमातोली में शिक्षकों की नियुक्ति करने का अनुरोध किया गया, इस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए। शिविर में लेनी गाड़ से कुंड लेनी तक सिंचाई गूल मरम्मत, विकास खंड भिलंगना के अंतर्गत जगदी बडियारगांव तितराना थार्तों मोटर मार्ग समरेखण हेतु वन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग को संयुक्त निरीक्षण हेतु निर्देशित करने सहित पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा, वन, कृषि आदि विभागों की शिकायतें दर्ज की गई।
क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर में दर्ज शिकायतों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा कर समयसीमा निर्धारित कर त्वरित गति से शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये हैं। कहा कि आधार कार्ड बनाये जाने हेतु मथकुड़ी में 15 दिन का कैम्प लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही स्थाई आधार सेवा केंद्र खोलने हेतु भी आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। कहा कि जो ठेकेदार संतोषजनक कार्य नहीं कर रहे हैं, उन्हें ब्लैक लिस्ट करें। स्कूल मंे पेयजल समस्या का निस्तारण 15 मार्च से पूर्व करने को कहा गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें, किसी शिकायत की पुनरावृत्ति न हो। शिविर में डीएफओ के अनुपस्थित रहने पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जनपद क्षेत्रान्तर्गत बहुउद्देश्य शिविर लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि जनता के द्वार जाकर क्षेत्र में ही जनता की समस्याओं का समाधान हो सके तथा केन्द्र एवं राज्य की विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके। बहुउद्देशीय शिविरों के माध्यम से क्षेत्रीय जनता की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण क्षेत्र में होने के फलस्वरूप जनता को मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा। कहा कि शिविर में दर्ज शिकायतों के संबंध में विभागीय अधिकारियों द्वारा संबंधितों को अवगत कराया गया तथा संबंधितों को शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश दिये गये हैं। इस मौके पर एडीएम रामजी शरण शर्मा, एसडीएम प्रेमलाल, ब्लॉक प्रमुख भिलंगना वासुमति घणाता, जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह सजवाण, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, सीईओ एल.एम. चमोला, जिला सेवा योजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, डीपीआरओ एम.एम. खान सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।
458 total views, 2 views today