देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार असिम अली की माता का लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया। उनके निधन पर पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पत्रकार आसिम अली की माता के निधन पर पत्रकार संगठनांे, राजनीतिक दलों व स्वंयसेवी संस्थाओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। बुधवार तड़के लगभग तीन बजे विकासनगर स्थित अपने आवास पर पत्रकार आसिम अली के माता नजमुन्निसा पत्नी स्वर्गीय सैयद हामिद अली उम्र लगभग 80 वर्ष ने अंतिम सांस लगी। वे काफी लंबे समय से बीमार थी। लंबी बीमारी के चलते उनका देहांत हो गया। कई पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी शोक संवेदना देने के लिए विकासनगर स्थित उनके आवास पर पहंुचे। पत्रकार संगठनों ने इस दुख की घड़ी में आसिम अली के परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।